Novelist | | Story writer
Dr. Harisuman Bisht is a well-known writer in the world of Hindi Literature. Over the years, he has created a number of creative works at different branches of literature. His popularity among the literary figures in India is now established. It is because in his works we find a deep concern for the plight of those who have been deprived of the social justice on the one hand and, on the other, he is great explorer of the human possibilities in responding to the finer values of humanity at large; also, his characters who are often forced by circumstances to surrender themselves to the inimical and exploitative system and the apathetic society, have the fighting spirit and an inborn guts to negate the elements of darkness from smothering their voice of protest and their demand for respect from those whom they serve and, in return, they are the one who look down upon these beautiful mass of the humanity as if they were just some kind of scum and deserved to be treated contemptuously.
The author, Harisuman Bisht was born on 1 January, 1958 at a small and remote village of Utarakhand in Kumaon. He holds a post-graduate degree
in Hindi Literature. He has also done his PHD in the same subject. After holding a number of important posts in in his chosen field of Hindi Literature, he also held the position of Sachiv at the Hindi Akademe once. During
his tenure there as the secretary, he contributed immensely toward the advancement of the language through his various plans and projects. Some scholars have done research in his literary works and received the doctoral degrees too.
Dr. Harisuman Bisht is a very sensitive writer. In my view he has created a new fictional style in the field of Hindi fiction. Over the years, Bisht has written novels, short stories, travelogues, academic articles. He has also edited a number of important books and magazines. Besides these, he is an expert translator too. He has to his credit six novels, several collections of short stories- Safeed Daag, Machhrang etc.
डा. हरिसुमन बिष्ट : उत्तराखंड के एक दूर-दराज गाँव कुन्हील,अल्मोड़ा में 1 जनवरी, 1958 को जन्मे डा.हरिसुमन बिष्ट का हिंदी साहित्य जगत में एक कथाकार एवं उपन्यासकार और हिंदी भाषा के प्रचार - प्रसार एवं संवर्द्धन के लिए हिंदी सेवक के रूप में महत्वपूर्ण स्थान है .हरिसुमन बिष्ट की प्रारंभिक शिक्षा गाँव की प्राथमिक पाठशाला में हुई. मानिला इंटर कालेज,मानिला से हाईस्कूल एवं इंटर, कुमायूँ विश्वविद्यालय से स्नातोकोतर तथा आगरा विश्वविद्यालय,आगरा से पीएच.डी. की शिक्षा प्राप्त की . सामाजिक सरोकारों और संवेदनाओं से भरी अपनी कृतियों से उन्होंने अपना आकाश बनाया है. उनकी रचनाओं का अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषों में अनुवाद हो चुका है. भारतीय भाषाओं के साहित्यकारों के बीच भी उनके उपन्यास और हिंदी भाषा के प्रचार – प्रसार एवं अवदान के लिए काफी चर्चा में रहे हैं . जोहानिसबर्ग एवं भोपाल में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलनों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही है. ताशकंद,समरकंद,इजिप्ट,इण्डोनेशिया,मलेशिया,मास्को, सेंटपीटर्सबर्ग एथेंस ( ग्रीस )में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर व्याख्यान तथा रचनाओं का पाठ करते रहे हैं .
कार्य एवं दायित्व : हिंदी अकादेमी,दिल्ली के सचिव पद पर अपने रहते आयोजनों के द्वरा देश को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से परिपूर्ण , सांस्कृतिक एवं साहित्यक कार्यक्रमों की पूरे देश में चर्चा रही .बच्चों और युवाओं को हिंदी से जोड़ने के लिए नाट्य मंच का सहारा लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की ताकि बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हो और स्वरोजगार के लिए स्वयं तैयार हो सकें. मैथिली - भोजपुरी अकादेमी ,दिल्ली के सचिव पद पर रहते हिंदी को भारतीय भाषाओँ से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किये. हिंदी अकादेमी की त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका “इन्द्रप्रस्थ भारती” का २७ वर्ष तक कुशल संपादन किया है . आकाशवाणी तथा दिल्ली दूरदर्शन के कार्यक्रमों के निर्माण के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दी . साहित्य कला परिषद्, दिल्ली सरकार के नाट्य परामर्श मंडल का नामित सदस्य के रूप में सेवाएं दी .
नामित सदस्य :
प्रकाशित रचनाएँ :
उपन्यास :
कहानी संग्रह :
यात्रावृतांत :
नाटक एवं पटकथा :
अनुवाद :
सम्पादन :
पुरस्कार एवं सम्मान :